मनोरंजन

prateik babbar reacts on babil khan mental struggle says Irrfan passed away at a crucial age in his life | इरफान खान की मौत का बाबिल खान पर हुआ गहरा असर, प्रतीक बब्बर बोले

Prateik Babbar On Babil Khan: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए थे. वीडियो में वे कुछ एक्टर्स का नाम लेते हुए उन्हें रूड बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि उनकी बातों को गलत समझा गया है. उनकी मां सुतापा ने भी खुलासा किया था कि एक्टर मेंटली स्ट्रगल कर रहे हैं. बाबिल को लेकर अब एक्टर प्रतीक बब्बर ने भी बात की है.

बॉलीवुड बबल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा- ‘इरफान खान का निधन उनकी जिंदगी की बहुत ही अहम उम्र में हुआ. वो टीन थे. मैं अपने कुछ दोस्तों और दूसरे लोगों के साथ इस बारे में बहस करता रहा हूं, जो भी हो, अगर वो खुद को नुकसान पहुंचा रहा है, तो ये गलत है. लेकिन आपको इसे नजरिए में रखना होगा और आपको समझना होगा कि उस लड़के ने क्या-क्या झेला है.’

‘मैं कल उसके लिए रो रहा था’
बाबिल खान की मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए प्रतीक बब्बर ने कहा- ‘मैं इसे किसी और से ज्यादा समझता हूं. उनके पिता ने इस इंडस्ट्री में किसी और से कहीं ज्यादा हासिल किया और वो क्या खूब एक्टर थे. इसलिए मैं और मेरा दिल उनके लिए दुखी है. मैं कल उसके लिए रो रहा था. मैं ऐसा था कि मुझे पता है कि तुम कैसा महसूस करते हो. मैं एक बच्चा था, मैं एक ऐसे लीजेंड का बच्चा था जो मेरे लिए कभी अस्तित्व में नहीं था. आपको इसे चुटकी भर नमक के साथ लेना होगा कि हम, आप जानते हैं, ये रीजन के साथ आता है, ये पेशे के साथ आता है.’

बाबिल खान के लिए कही ये बातें
प्रतीक बब्बर ने आगे कहा- ‘अगर आप एक पॉपुलर पेरेंट्स के घर पैदा हुए हैं, तो ये बिल्कुल आसान नहीं है. मुझे बाबिल के लिए दुख है. मैं उसके लिए सिर्फ अच्छी कामना करता हूं, मैं उसके लिए सभी प्यार और हीलिंग की दुआ करता हूं और मुझे पता है कि उसके पिता उसका ख्याल रख रहे हैं, मुझे पता है कि वो ऐसा कर रहे हैं.’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button