तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, ईमेल से आया मैसेज; भाई ने दर्ज कराई FIR


क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. उनको यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी थी. अमरोहा एसपी के आदेश के बाद साइबर सेल में मामले की FIR दर्ज की गई है. मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के ईमेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी भरा मेला आया है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कों जान से मारने की धमकी मिली है, धमकी मेल के जरिए मिली है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को घटना के सम्बंध में जानकारी दी है, जिसके बाद अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में मामले की FIR दर्ज की गई है. शमी के भाई हसीब ने बताया कि मोहम्मद शमी के मेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया.
खबर अपडेट की जा रही है.