Shubman Gill fight with umpire against GT vs SRH match Abhishek Sharma not out decision

Shubman Gill Fight: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का एग्रेशन इस आईपीएल के टूर्नामेंट देखने को मिल रहा है. शुक्रवार, 2 मई को हुए मुकाबले में गिल दो बार अंपायर से भिड़ गए. गिल और अंपायर के बीच हुई इस कहासुनी के बाद ही ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि शुभमन गिल पर आईपीएल में बैन लग सकता है या गिल को अंपायर से इस भिड़ंत के लिए मैच फीस भरनी होगी.
क्या है शुभमन गिल का पूरा मामला?
शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें GT ये मुकाबला आसानी से जीत गई. लेकिन GT के कप्तान शुभमन गिल की इस मैच में अंपायर से दो बार भिड़ंत हुई. गिल पहली बार तब भिड़े, जब थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया. गिल ने मैच रेफरी अंपायर के डिसीजन पर सवाल खड़े किए थे.
शुभमन गिल की ऑन-फील्ड अंपायर से भी भिड़ंत हुई. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए गुजरात ने LBW की अपील की, लेकिन थर्ड अंपायर ने अभिषेक शर्मा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए नॉट आउट करार दिया. थर्ड अंपायर के इस डिसीजन के खिलाफ शुभमन गिल भड़क गए और उनकी ऑन-फील्ड अंपायर से तगड़ी बहस हुई.
शुभमन गिल ने तोड़े ये कानून
शुभमन गिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है. आईपीएल में ये आर्टिकल अंपायर के फैसले से जुड़ा है. इसमें अगर कोई खिलाड़ी अंपायर के फैसले के खिलाफ बोलता है या अंपायर के निर्णय पर जरूरत से ज्यादा निराशा जताता है तो उसके खिलाफ बोर्ड एक्शन ले सकता है.
गिल को मिलेगी क्या सजा?
शुभमन गिल की अंपायर से इस बहस के बाद उन्हें चेतावनी दी जा सकती है या फिर गुजरात टाइटंस के कप्तान पर 25-60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लग सकता है. हालांकि शुभमन गिल को लेकर बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें
फिर प्यार में पड़े ‘गब्बर’, विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शिखर धवन ने शेयर की खास तस्वीर