पाकिस्तानी नेता के देवबंद में चाय-नाश्ते की धमकी पर बजरंगदल का पलटवार, पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है


मौलाना के बयान पर बजरंगदल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मौलाना राशिद महमूद सुमरो की गीदड़ भभकी पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बवाल मच गया है. महमूद सुमरो ने हिन्दुस्तान में घुसकर दारुल उलूम में चाय नाश्ता करने की धमकी दी थी. इसके जवाब में बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि सुमरो के बयान से दारुल उलूम का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है.
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के बाद मौलाना राशिद महमूद सुमरो ने ऐलान किया था कि जरूरत पड़ने पर सभी पाकिस्तानी नागरिक सेना के कंधे से कंधा मिलकर लड़ेंगे. सुमरो यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में घुसकर वह दारुल उलूम देवबंद में चाय नाश्ता करेंगे. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
आतंकियों से संबंध का आरोप
इस वीडियो पर सहारनपुर में बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि दारुल उलूम देवबंद और पाकिस्तान के इस आतंकी का क्या रिश्ता है? यह आतंकी अपने बयान में खुल्लम-खुल्ला दारुल उलूम देवबंद का नाम ले कर चाय नाश्ता करने की बात कर रहा है. विकास त्यागी ने भारत सरकार से मांग किया कि दारुल उलूम देवबंद और पाकिस्तान के इन आतंकियों के कनेक्शन की जांच हो.
दारुल उलूम ने नहीं दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि इनके बीच किसी तरह का कनेक्शन मिलने पर दारुल उलूम के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. विकास त्यागी ने कहा है कि पाकिस्तान के इस आतंकी के बयान के बाद दारुल उलूम देवबंद ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे जाहिर होता है कि इन दोनों के बीच कोई घनिष्ठ रिश्ता है. ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि इस रिश्ते का खुलासा करे और देश द्रोही ताकतों को उनके अंजाम तक पहुंचाए.