Anil Kpaoor Mother Nirmal Kapoor Death her last Instagram post viral sonam kapoor commented

Anil Kpaoor Mother Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर, संजय कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है. निर्मल कपूर खानदान की रीढ़ थीं. वह अपने परिवार के साथ बिताए गए अनमोल पलों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा करती थीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
हालांकि निर्मल सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहती थीं. उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट मार्च 2016 में बनाया, लेकिन पोस्ट 5 महीने बाद अगस्त में किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह अपने वर्कर्स के साथ ‘बनाना वॉलनट केक’ बनाने की तैयारी करती नजर आईं थीं. उन्होंने 10 सालों में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 7 ही पोस्ट्स शेयर की थी. उन्होंने अपने जवानी के दिनों की तस्वीरें भी शेयर की थी. इसके अलावा, उन्होंने प्रोफाइल पर फैमिली फोटोज भी शेयर की हुई हैं.
निर्मल की आखिरी पोस्ट पर पोती सोनम में किया था कमेंट
उन्होंने आखिरी पोस्ट 14 जनवरी 2020 को किया, जिस पर उनकी पोती सोनम कपूर ने बेहद प्यारा कमेंट किया किया निर्मल के आखिरी पोस्ट में उनकी एक खूबसूरत तस्वीर है, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोटो किसी पार्टी में क्लिक की गई है, इस फोटो पर एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने कमेंट किया था. सोनम कपूर आहूजा ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर किया था.
निर्मल कपूर अपने पीछे छोड़ गई हैं भरा पूरा परिवार
निर्मल कपूर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गई हैं, उनके परिवार में उनके बेटे अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर, बेटी रीना और पोते-पोतियां अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह हैं.