खेल

nitish kumar reddy father mutyala reddy wearing rcb jersey video goes viral amid ipl 2025

Nitish Kumar Reddy Father RCb Jersey Viral Video: नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, मगर वो IPL 2025 में उसी प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. नितीश ने मौजूदा सीजन में गेंदबाजी नहीं की है, वहीं बैटिंग करते हुए 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 152 रन बनाए हैं. नितीश SRH के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब उनके पिता के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Father) को RCB की जर्सी में वर्कआउट करते देखा गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुत्याला रेड्डी को RCB की जर्सी पहन कर वर्कआउट करते देखा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही लोग चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नितीश 2023 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. एक तरफ नितीश 6 करोड़ की मोटी तंख्वाह ले रहे हैं, वहीं पिता के वर्कआउट सेशन को देख लगता है जैसे वो RCB के बड़े फैन हैं.

नितीश  और SRH का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं

नितीश कुमार रेड्डी ने 2023 में SRH के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया था. एक तरफ नितीश, टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित नहीं हो सके हैं. उन्होंने पिछले सीजन 303 रन बनाए थे, दूसरी ओर 9 पारियों में अब तक उनके बल्ले से सिर्फ 152 रन निकले हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है.

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम IPL 2025 से बाहर होने की कगार पर है. 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला SRH के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं, वहीं गुजरात के खिलाफ हारने पर हैदराबाद टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. SRH अभी 9 मैचों में 3 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:

भारत सरकार ने बैन किए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट, बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button