When Vinod Khanna said on his relationship with womens I am not a saint

Vinod Khanna Viral Video: विनोद खन्ना का नाम हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जो अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लेते थे. अपने दौर में एक्टर ने बॉलीवुड को कई हिट और ब्लॉबस्टर फिल्में दी थी. आज भले ही वो दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके किस्से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं एक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी लव लाइफ और महिलाओं के बारे में बात करते दिखे. जानिए उन्होंने क्या कहा.
विनोद खन्ना का पुराना वीडियो हुआ वायरल
विनोद खन्ना का ये वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ येलो टीशर्ट पहनी है. आंखों पर चश्मा और हाथ में सिगरेट लिए विनोद खन्ना बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं. लेकिन ये वीडियो उनके लुक नहीं बल्कि उनकी बातों की वजह से चर्चा में बना हुआ है.
‘मैं कुंवारा था, कोई संत नहीं था’
दरअसल इस वीडियो में विनोद खन्ना महिलाओं से अपने संबंध के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ‘मैं बैचलर था और कोई संत भी नहीं था. मेरी बॉडी को भी कुछ चीजों की जरूरत होती है. बिना महिलाओं के तो हम भी यहां नहीं होते, तो फिर मेरे महिलाओं के साथ होने पर किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए’. एक्टर के इस बयान से काफी बवाल भी हुआ था.
करियर के टॉप पर आध्यत्म से जुड़े थे विनोद खन्ना
बता दें कि विनोद खन्ना ने अपनी फिल्मों से खूब स्टारडम हासिल किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करियर के टॉप पर एक्टर इस फेम को छोड़कर आध्यात्म की राह पर भी चले गए थे. करीब पांच साल वो ओशो के आश्रम में रहे थे. वो अपनी लाइफ में सुकून की तलाश कर रहे हैं. इसके बाद वो वापिस एक्टिंग में भी लौट आए थे. एक्टर का निधन 27 अप्रैल 2017 को हुआ था.
ये भी पढ़ें –