kavya maran impressed kamindu mendis grabs catch of the tournament during csk vs srh match ipl 2025

Kamindu Mendis Catch of the Tournament IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के कामिंदु मेंडिस ने कमाल कर दिया है. उन्होंने सुपरमैन के अंदाज में हवा में उड़कर कैच लपका है, जिससे उन्होंने IPL 2025 में ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ के लिए दावेदारी पेश कर दी है. दरअसल शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच खेला गया, जिसमें CSK के डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis Debut CSK) तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. उनकी फिफ्टी पूर होने वाली थी, लेकिन मेंडिस के जबरदस्त कैच के कारण वो 42 रन बनाकर आउट हो गए.
यह कैच CSK की पारी के 13वें ओवर में आया, जिसमें हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर ब्रेविस छक्का जड़ चुके थे और अगली गेंद पर भी उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. ब्रेविस ने पूरी ताकत के साथ लॉन्ग-ऑफ की तरफ शॉट लगाया, लेकिन वहां पहले से तैनात कामिंदु मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए जबरदस्त कैच लपका. कैच लपकने के बाद मेंडिस ने गर्व से अपने हाथ दिखाए और बताया कि उन्होंने क्लीन कैच लिया है.
Only a catch like that could’ve stopped that cameo from Brevis! 🤯
Kamindu Mendis, take a bow 🙇#CSK 119/6 after 14 overs.
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/NvthsQfpUj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
काव्या मारन हो गईं इम्प्रेस
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 25 गेंद में 42 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक चौका और 4 छक्के भी लगाए. जैसे ही 13वें ओवर में कामिंदु मेंडिस ने अविश्वसनीय कैच लपका, तभी कैमरा काव्या मारन की तरफ शिफ्ट हो गया. काव्या ने खड़े होकर मेंडिस के प्रयास के लिए तालियां बजाईं. मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने इसे ‘कैच ऑफ द IPL’ करार दिया.
आठवां अजूबा हैं कामिंदु मेंडिस!
श्रीलंका के क्रिकेटर कामिंदु मेंडिस दुनिया के आठवें अजूबे से कम नहीं हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी, मेंडिस ने यह कारनामा 13 पारियों में कर लिया था. मेंडिस गेंदबाजी भी कर लेते हैं, यहां सबसे गजब की बात यह है कि वो दोनों हाथों से बॉलिंग कर लेते हैं. SRH ने उन्हें मेगा ऑक्शन में उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: