KL Rahul Birthday unseen photos with athiya shetty first meeting romantic love story


टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल 33 साल के हो गए हैं. उनका 18 अप्रैल को जन्मदिन आता है. राहुल ने बॉलीवुड स्टार अथिया शेट्टी से शादी की है. राहुल और अथिया की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

राहुल और अथिया की पहली मुलाकात के कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पहली बार 2018 में मिले थे.

अथिया और राहुल इसके बाद दोस्त बन गए. इसके बाद 2019 में उनके रिश्ते को लेकर खबरें सामने आने लगीं. दोनों की पहली तस्वीर भी इसी साल दिखी थी.

अथिया और राहुल थाईलैंड में नए साल का जन्म मनाने पहुंचे थें. इन दोनों ने 2021 में अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. राहुल ने अथिया के बर्थडे पर फोटो शेयर की थी.

इन दोनों ने 2023 में शादी कर ली. इससे पहले वे कई बार साथ में घूमने जा चुके हैं. राहुल और अथिया दोस्त बनने के बाद एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. इसके बाद शादी का फैसला कर लिया.

अथिया ईशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा सिंह के साथ कई बार दिखी थीं. इस दौरान केएल राहुल भी उनके साथ थे. यह बात 2021 की है.
Published at : 18 Apr 2025 10:12 AM (IST)