Salman Khan Death Threat Case: सलमान खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

Salman Khan Death Threat case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज मुंबई के वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने धमकी भरा संदेश भेजा था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 26 साल के एक युवा की गुजरात के वडोदरा से पहचान की है.
आपको बता दें की धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया यह कि सलमान को घर में घुसकर मार देंगे और उनकी गाड़ी बम से उड़ा देंगे. पुलिस को मिले इस मैसेज को सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी ही गम्भीरता से लिया.
क्या कहा पुलिस ने?
एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और मामले की जांच शुरू की गई. मामले में जब जिस नंबर से मैसेज आया था उसे ट्रेस किया गया तो नंबर गुजरात के वडोदरा के पास के एक गांव का निकला. मामले में जांच आगे बढ़ाई गई तो यह बात सामने आई की यह नंबर 26 साल का एक युवक है.
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक को इस मामले में जांच के लिए नोटिस दी गई है और पूछताछ के लिए इसी सप्ताह में वर्ली पुलिस स्टेशन हाजिर होने को कहा गया है.
मामले में मुंबई पुलिस सूत्रों ने दावा किया है की युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज करवाया जा रहा है ,मामले में वर्ली पुलिस की जांच जारी है.
कई बार मिल चुकी हैं सलमान को धमकियां
सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले कुछ सालों से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर से कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं. ये गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान को निशाना बना रहा है. बता दें कि लगातार मिर रही धमकियों के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
सलमान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान तोड़ी थी धमकियों पर चुप्पी
हाल में ही रिलीज हुई सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने उन्हें मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में है, जितनी उमर लिखी है उतनी लिखी है.