Who is Priyansh Arya Century in IPL Know Profile Age Family

Who is Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के प्लेयर प्रियांश आर्य सीएसके के खिलाफ शतक लगाने के बाद हर जगह छाए हुए हैं, सभी उनकी बात कर रहे हैं. ये शतकीय पारी उन्होंने तब खेली, जब पंजाब के 5 विकेट 83 रन पर गिर चुके थे. 42 गेंदों में 103 रनों की पारी में प्रियांश आर्य ने 9 छक्के और 7 चौके जड़े. यहां आपको प्रियांश आर्य के बारे में सभी जानकारी दी गई है.
प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2024 के लिए भी अपना नाम ऑक्शन में दिया था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने ख़रीदा नहीं था. पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद प्रियांश सुर्ख़ियों में आए थे, उन्हें इस साल (IPL 2025) के लिए 3.80 करोड़ रूपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
प्रियांश आर्य ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने संजय भारद्वाज की कोचिंग में क्रिकेट के गुर सीखे. 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 222 रन बनाए थे, वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
प्रियांश आर्य व्यक्तिगत जीवन
- प्रियांश आर्य की जन्म तिथि- 18 जनवरी 2001
- उम्र- 24 साल
- जन्मस्थान- दिल्ली
- पढ़ाई- कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज
- शौक- बैडमिंटन, स्नूकर खेलना, ट्रेवलिंग
- पसंदीदा क्रिकेटर- गौतम गंभीर
प्रियांश आर्य का परिवार
- पिता- पवन आर्य (शिक्षक)
- माता- राधा बाला आर्य (शिक्षक)
प्रियांश आर्य ने एक बार बताया था कि अगर वह क्रिकेटर नहीं बनते तो अपने माता-पिता की तरह एक शिक्षक ही होते. उन्होंने जब अपने माता पिता को बताया कि वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं तब उनके माता पिता ने शर्त रखी कि उन्हें खेल के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना होगा, तभी वह इजाजत देंगे.
प्रियांश आर्य ने DPL में किया था शानदार प्रदर्शन
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में प्रियांश आर्य ने दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए 10 पारियों में 608 रन बनाए. टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े, एक मैच में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.
Priyansh Arya IPL 2025: आईपीएल में प्रियांश आर्य
प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अभी तक खेले 4 मैचों में 158 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 47 रन बनाए थे, इस मैच में पंजाब ने गुजरात को अहमदाबाद में हराया था. राजस्थान के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली.
प्रियांश आर्य क्रिकेट करियर
- प्रियांश आर्य प्लेइंग रोल- सलामी बल्लेबाज
- बैटिंग स्टाइल- बाएं हाथ के बल्लेबाज
- बोलिंग स्टाइल- राइट आर्म ऑफब्रेक
प्रियांश आर्य ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने लिस्ट A के 7 मैचों में 77 रन बनाए हैं. टी20 में खेले 22 मैचों में उन्होंने 731 रन बनाए हैं, इसमें उन्होंने 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली हैं.