India or Pakistan Where can you get the cheapest smartphone Know full details here

Smartphones in Pakistan: स्मार्टफोन्स की डिमांड पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ी है. लोग इस डिजिटल दुनिया में अपने ज्यादातर कामों को स्मार्टफोन की मदद से ही पूरा कर लेते हैं. मार्केट में कई तरह की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मौजूद हैं जो तरह-तरह के मोबाइल फोन्स बेचती हैं. एप्पल आईफोन को भी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. हालांकि इन मोबाइल फोन्स की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है. ऐसे में आइए आज जानते हैं कि पाकिस्तान या भारत में से कहां सबसे सस्ता स्मार्टफोन मिलता है.
Apple iPhone 16 Pro Max
एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स कंपनी का लेटेस्ट फोन है जिसे कंपनी ने पिछले साल ही बाजार में उतारा है. पाकिस्तान में इसकी कीमत की बात करें तो जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 369,999 PKR (भारतीय रुपये में करीब 1.16 लाख) है. वहीं, भारत में इस फोन की कीमत की बात करें तो देश में आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,35,900 रुपये है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एस25 अल्ट्रा को कंपनी ने हाल ही में बाजार में उतारा है. पाकिस्तान में इस फोन की कीमत PKR 509,999 (भारतीय रुपये में करीब 1.56 लाख) है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की भारत में कीमत पर नज़र डालें तो यहां इसकी कीमत करीब 1,41,999 लाख रुपये रखी गई है. इस फोन में यूजर्स को 12GB रैम के साथ 512 GB तक का स्टोरेज विकल्प भी मिल जाता है. डिवाइस में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी भी मिल जाती है.
Redmi Note 14 Pro
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी का लेटेस्ट फोन नोट 14 प्रो स्मार्टफोन है. इस फोन में यूजर को 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज का भी विकल्प मिल जाता है. पाकिस्तान में इस फोन की कीमत PKR 96,999 (भारतीय रुपये में 29 हजार) है. वहीं, भारत में रेडमी नोट 14 प्रो की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. डिवाइस में पावर के लिए 5500mAh की बैटरी भी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें:
ये 7 तकनीक अगर 2030 तक दुनिया में आ गई तो वो होगा जो सोचा तक नहीं, पढ़िए रिपोर्ट