Salman khan sikandar flop on box office due to bad content or highly priced tickets trade analysts revealed

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की ‘सिकंदर’ को रिलीज के बाद दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिलता नजर नहीं आया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने में नाकाम होती दिखी. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप है. ऐसे में कोई फिल्म के कंटेंट को दोष दे रहा है तो कोई महंगी टिकटों को फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बता रहा है.
ई-टाइम्स ने कई ट्रेड एनालिस्ट्स से राय ली जिन्होंने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने की असल वजह बताई. तरण आदर्श ने कहा- ‘मुझे लगता है कि असल फैक्टर जो वाकई में काम नहीं आया वो थी स्क्रिप्ट और कंटेंट. कंटेंट इतना कमजोर था कि शुरुआती एक्साइटमेंट के बाद स्टाफ का एक घंटा भी इसे बचा नहीं सका.’
‘फिल्म ढलान पर जा रही थी’
तरण आदर्श ने आगे कहा- ‘आप जानते हैं, पहला दिन अच्छा था, दूसरे और तीसरे दिन ईद थी, इसलिए इसका फायदा मिला लेकिन उसके बाद यह बस ढह गई. फिल्म ढलान पर जा रही थी. ट्रेंड देखें, दिन-प्रतिदिन का ट्रेड. आप देखेंगे कि सलमान खान स्टारर फिल्म से ये एक चौंकाने वाला बिजनेस है. यहां तक कि सलमान भी उतने तैयार नहीं दिख रहे थे.’
‘स्क्रिप्ट इतनी खराब थी कि ये…’
तरण गिरीश वानखेड़े ने भी ‘सिकंदर’ की स्क्रिप्ट को फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा- ‘स्क्रिप्ट इतनी खराब थी कि ये इतनी पतली कहानी थी कि लोग इससे जुड़ नहीं पाए. इसमें कोई मजबूत विषय नहीं था. दूसरी वजह ये था कि सलमान खान थके हुए, थके हुए और थके हुए लग रहे थे और ज्यादातर वे फिल्म में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और ये स्क्रीन पर देखा जा सकता था. एक वजह ये भी थी कि ऐसा नहीं लग रहा था कि वो एक्टिंग करना चाहते हैं. इस आदमी के साथ क्या मसला था, हमें नहीं पता.’
महंगी टिकट है फ्लॉप होने की वजह?
बता दें कि इससे पहले फिल्म मेकर तिग्मांशु धुलिया ने मंहगी टिकटों को ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने की वजह बताई थी. उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- ‘साउथ के सिनेमाघरों की एवरेज केपेबिलिटी 75% है, लेकिन हिंदी में 25% है, क्योंकि वहां टिकट दरों पर एक लिमिट है. आप यहां जो मन चाहे कीमत रख सकते हैं. टिकट की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि कौन कोई फिल्म देखने जाएगा? हर शहर में ट्रैफिक बढ़ रहा है, इसलिए लोग इसे छोड़ने के बारे में सोचते हैं.’
तिग्मांशु ने आगे कहा था- ‘जब सिनेमा डे होता है और टिकट की कीमतें 100 रुपए तक कम हो जाती हैं, तो हर थिएटर भरा होता है. जो फिल्में चलीं, वे सिर्फ सस्ती टिकट कीमतों की वजह से थीं, जिनमें तुम्बाड, सनम तेरी कसम और रॉकस्टार शामिल हैं. ये ओरिजनली रिलीज होने पर फ्लॉप थीं.’
ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान के घर पर पड़ा छापा तो क्या करेंगे अजय देवगन? ‘रेड 2’ के ट्रेलर लॉन्च में एक्टर ने दिया ऐसा जवाब