खेल

ipl 2025 orange cape purple cape update points table after lsg vs pbks match

IPL 2025 Points Table: आईपीएल में मंगलवार को सीजन का 13वां मैच खेला गया, इसमें पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. प्रभसिमरन सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, जिन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए थे. चलिए जानते हैं इस मैच के बाद अंक तालिका में क्या कुछ बदला है और अभी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है.

LSG vs PBKS मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव 

इस मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स अंक तालिका में 5वें से दूसरे स्थान पर आ गई है. टीम ने 2 में से 2 मैच जीते हैं. 4 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट भी बेहतर (+1 485) है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स पहले तीसरे नंबर पर थी, अब 8 विकेट से बड़ी हार के बाद वह लुढ़ककर छठे नंबर पर आ गई है. लखनऊ की ये तीसरे मैच में दूसरी हार है. 2 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस (-0.150) में है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल श्रेयस अय्यर

30 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. ऑरेंज कैप अभी लखनऊ के प्लेयर निकोलस पूरन के पास है. उनके टूर्नामेंट में 189 रन हैं. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (मैच नंबर 13 के बाद)

  1. निकोलस पूरन- 189
  2. श्रेयस अय्यर- 149
  3. साईं सुदर्शन- 137
  4. ट्रेविस हेड- 136
  5. मिशेल मार्श- 124

नूर अहमद के पास पर्पल कैप 

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के पास अभी पर्पल कैप है. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. नीचे आईपीएल के मैच नंबर 13 के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट दी गई है. 

  1. नूर अहमद- 9
  2. मिचेल स्टार्क- 8
  3. खलील अहमद- 6
  4. शार्दुल ठाकुर- 6
  5. अर्शदीप सिंह- 5

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button