shanaya kapoor dating gold businessman karan kothari know about her love life


शनाया ने अब तक कई फिल्में साइन कर ली हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया पर वो फैंस को धीरे-धीरे जानकारी दे रही हैं. शनाया की फिल्मों के साथ लव लाइफ के बारे में भी फैंस जानना चाहते हैं.

शनाया गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. शनाया ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की. जिस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया.

करण ने लिखा- सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है. वो अपने सपने को अब रियलिटी में बदल रही हैं. करण के इस कमेंट के बाद से दोनों के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

बता दें करण और शनाया एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों एक ही कॉलेज में थे. करण अपने पापा के साथ गोल्ड का बिजने करते हैं.

शनाया कपूर ने करण के गोल्ड ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करवाया था. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं.

शनाया आंखों के गुस्ताखिया में भी नजर आने वाली हैं. शनाया के साथ इस फिल्म विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे.

शनाया कपूर ने हाल ही में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म के सेट से फोटो शेयर की थी. शनाया आए दिन फोटोशूट करवाती रहती हैं.
Published at : 29 Mar 2025 12:12 PM (IST)
Tags :