Salman Khan Revealed next day of ribs injury he started shooting for Sikandar dance song Aamir Khan | पसलियां टूटने के अगले दिन ही ‘सिकंदर’ के डांस सॉन्ग की शूटिंग करने लगे थे सलमान खान, बोले

Salman Khan Dance In Ribs Injury: सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने खुलासा किया था कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए थे और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं। इसके बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी और निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने उनके साथ नरमी नहीं बरती. उन्होंने कहा था कि मुरुगादॉस ने उन्हें चोट के बावजूद 14 घंटे की शिफ्ट में काम करवाया.
सलमान ने कहा, “जब मुश्किलें आती हैं, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं.” इस बीच, अब आमिर खान और सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. ‘गजनी वर्सेस सिकंदर’ नाम के इस वीडियो में एआर मुरुगादॉस दोनों खानों से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आमिर ने एआर मुरुगादॉस से सवाल पूछे, “कौन बेहतर डांसर है? मैं या सलमान?”, “एक्शन में कौन बेहतर है? मैं या सलमान?”
सलमान ने पसलियों में चोट के बावजूद किया डांस
जब उनसे पूछा गया कि कौन बेहतर डांसर है, तो मुरुगादॉस चुप रहे और उलझन में होने के कारण उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, “यह मुझे होना चाहिए था, मैंने अपनी चोटों के बावजूद डांस किया.” फिल्म निर्माता ने आमिर की ओर देखा और कहा, “उनकी पसलियां टूट गई थीं.”
सलमान ने आगे कहा, “फिल्म में चार गाने हैं. एक गाने में, मैंने अपनी पसलियाँ तोड़ लीं, और अगले दिन इसकी शूटिंग की. मैं बैठ नहीं सकता था, खड़ा नहीं हो सकता था, खांस नहीं सकता था और न ही हंस सकता था. एक स्टेप में, मैं अपनी पसलियां पकड़ रहा हूं, हमने इसे एक स्टेप के रूप में बनाया. फिर सभी डांसर्स ने वही स्टेप फॉलो किया.”
सिकंदर कब हो रही है रिलीज?
इस बीच, जब उन्होंने इस बारे में बात की कि कौन बेहतर अभिनेता है, तो आमिर ने कहा कि सलमान बेहतर होंगे क्योंकि वे इमोशनल सीन्स को बखूबी निभाते हैं. बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 42: थकने का नाम नहीं ले रही ‘छावा’, 42वें दिन भी मचाई तबाही, अब 600 करोड़ नहीं दूर