मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu Sydney Wildlife Park new pics fan asking who clicked vacation photo

Samantha Ruth Prabhu Vacation Pic: एक्टर समांथा रुथ प्रभु काम के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालती हैं और घूमने निकल जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सिडनी वाइल्ड पार्क से फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस को कैजुअल आउटफिट में देखा गया. वो पार्क में खूबसूरत व्यू एंजॉय करती नजर आईं और एनिमल्स के साथ एंजॉय करती दिखीं.

समांथा की वायरल फोटोज
फोटोज में समांथा फुल स्लीव टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने क्यूट लगीं. उन्होंने अपने लुक को हैट के साथ कंप्लीट किया. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- नेचर, एनिमल, और गुड वाइब्स. कंगारूओं को खाना खिलाने से लेकर नींद में सोए कोआला को देखने तक, ये बहुत ही प्यारा समय था.

समांथा की फोटोज देखने के बाद एक यूजर ने पूछा कि ये पिक्स किसने क्लिक की थी. तो समांथा ने तुरंत इस पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- @sydneytourguide Naomi. इसी के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई.

Samantha Ruth Prabhu Vacation Pic: समांथा रुथ प्रभु ने शेयर की वेकेशन की फोटोज, फैंस ने पूछा किसने क्लिक की? एक्ट्रेस ने दिया जवाब


इन सीरीज में दिखीं समांथा

समांथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था. इस सीरीज में वो वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. समांथा के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया था. 

अब वो राज एंड डीके की मच अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 में दिखेंगी. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणी और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. इस सीरीज को बहुत प्यार मिला था. समांथा को दूसरे सीजन में देखा गया था. फैमिली मैन में भी वो एक्शन मोड में दिखी थीं. 

समांथा को फिल्म पुष्पा में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था. उन्होंने ‘ऊ अंटवा’ आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. उनके डांसिंग मूव्स ने कमाल कर दिखाया था.

ये भी पढ़ें- जब ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के सेट पर इस हसीना ने जड़ दिया था दिलीप कुमार को थप्पड़, जानिए फिर क्या हुआ?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button