मनोरंजन

gayatri joshi birthday special shahrukh khan movie swades single film flop left industry

Gayatri Joshi Birthday Special: इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में होती हैं कि जिनकी चर्चा काफी होती है और क्रिटिक्स काफी तारीफ करते हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती हैं. इनमें से एक फिल्म है स्वदेश. स्वदेश में शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म फ्लॉप रही थी. फिल्म ने 16.31 करोड़ की कमाई की थी.

गायत्री जोशी ने निभाया था लीड रोल

इस फिल्म में फीमेल लीड में गायत्री जोशी नजर आई थीं. वो फिल्म में गीता के किरदार में थीं. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. गीता की काफी तारीफ हुई. उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीता. हालांकि, ये गीता की पहली और आखिरी ही फिल्म रही. गीता ने इसके बाद कोई और फिल्म नहीं की.

ऐसी रही गायत्री की जर्नी

बता दें कि गायत्री ने अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के तौर पर की थी. वो चैनल वी में नजर आई थीं. लेकिन उन्होंने फेमिना इंडिया ब्यूटी पेजेंट के लिए वीडियो जॉकी छोड़ की जॉब छोड़ दी. वो 1999 में फेमिना इंडिया ब्यूटी पेजेंट में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थीं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. वो जगजीत सिंह के म्यूजिक वीडियो कागज की कश्ती और हंस राज हंस के Jhanjaria में नजर आई थीं.

इसके बाद उन्होंने फिल्म स्वदेश से डेब्यू किया. फैंस को लगा था कि गायत्री को और फिल्मों में देखने का मौका मिलेगा. लेकिन एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को बाय बोल दिया. स्वदेश रिलीज होने के एक साल बाद गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया. 

बता दें कि गायत्री का 1977 में 20 मार्च को नागपुर में जन्म हुआ था. उनके पति विकास ओबेरॉय को रियल एस्टेट टायकूल के नाम से भी जाना जाता है. गायत्री भी अब ओबेरॉय इंडस्ट्री के बिजनेस को संभालती हैं. 

ये भी पढ़ें- Pranali Rathod Vs Shivangi Joshi: ऑनस्क्रीन मां से सिर्फ एक साल छोटी हैं प्रणाली राठौड़, कमाई के मामले में कौन है आगे?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button