खेल

wpl final mi vs dc scorecard 1st innings highlights mumbai indians vs delhi capitals harmanpreet kaur nat sciver brunt mi vs dc final score

WPL Final Score MI vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 149 रन बना लिए हैं. WPL 2025 में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर यह अभी तक किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है. फाइनल में MI की बैटिंग सघर्ष करती दिखी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Final Score) ने लंबी लड़ाई लड़ते हुए 66 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सीजन की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर नट साइवर-ब्रंट ने भी 30 रनों का योगदान दिया.

मुंबई इंडियंस ने बनाया सबसे कम स्कोर

WPL 2025 में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बनाया गया अभी तक सबसे कम स्कोर 166 रन था, जो गुजरात जायंट्स ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. मगर इस मैदान पर मौजूदा सीजन में मुंबई सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. बताते चलें कि अभी तक WPL का कोई भी फाइनल हाई-स्कोरिंग नहीं रहा है. दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में नल्लापुरेड्डी, जेस जोनासन और मैरिजेन कैप ने दो-दो विकेट लिए, वहीं एनाबेल सदरलैंड को एक विकेट मिला.

नट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास

नट साइवर-ब्रंट WPL के इतिहास में किसी एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने डब्लूपीएल 2025 में कुल 523 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं. इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB की एलिस पेरी के नाम था, जिन्होंने डब्लूपीएल 2024 में 347 रन बनाए थे. बताते चलें कि ब्रंट ने इस सीजन 523 रन बनाने के अलावा फाइनल से पूर्व 9 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही हैं.

मुंबई ने महज 14 रन के स्कोर पर पहले 2 विकेट गंवा दिए थे. चौथे क्रम पर बैटिंग करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नेट साइवर-ब्रंट के साथ मिलकर 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. फाइनल में मुंबई के 9 खिलाड़ी बैटिंग करने आए, जिनमें से 5 दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

यह भी पढ़ें:

WPL Final: नेट साइवर-ब्रंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान हरमनप्रीत ने अकेले लड़ी लड़ाई; फाइनल में MI ने दिल्ली को दिया 150 का लक्ष्य

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button