मनोरंजन

aamir khan opens up on karisma kapoor raveena tandon fight during andaz apna apna said shoot nahi kar paa rahe the

Aamir Khan On Karisma Kapoor-Raveena Tandon Rift: करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच की तकरार काफी पुरानी है. कहा जाता है कि इसकी शुरुआत फिल्म आतिश के सेट पर हुई थी जो ‘अंदाज अपना अपना’ के सेट पर भी बनी रही. दोनों हीरोईनों के बीच की इसी तकरार पर अब सालों बाद को-एक्टर आमिर खान ने बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि करिश्मा और रवीना की वजह से फिल्म की शूटिंग में काफी परेशानी हुई.

इंडिया टुडे से बातचीत में आमिर खान ने ‘अंदाज अपना अपना’ के शूटिंग के दिनों को याद किया उन्होंने कहा- ‘हमने बहुत अच्छा समय बिताया. साथ ही, ये भी कहना होगा कि ये एक मुश्किल समय भी था क्योंकि मैं एकलौता एक्टर था जो समय पर आता था. करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी. बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी.’

Andaz Apna Apna (1994)

‘रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी’
आमिर खान ने आगे खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करिश्मा और रवीना की आपस में नहीं बन रही थी. उन्होंने कहा- ‘पता नहीं मुझे ये कहना चाहिए या नहीं. रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी. मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसी खत्म होगी. एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन मुझे उस फिल्म पर पूरा भरोसा था. ये बहुत ही अजीब और पागलपन भरी थी. उस समय सलमान और मैं अपने पीक पर थे लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चल पाई.’

सुपरस्टार ने आगे कहा- ‘मैं हैरान था क्योंकि मुझे लगा था कि ये एक बेहतरीन फिल्म है. लेकिन अब मेरा मानना ​​है कि ये होम एंटरटेनमेंट में नंबर वन फिल्म है. हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है.’

Andaz Apna Apna (1994)

रवीना टंडन ने कबूली थी तकरार की बात
बता दें कि पहले रवीना टंडन भी ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दिनों को याद कर तकरार की बात कबूल चुकी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ‘ये मजेदार था क्योंकि जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो हममें से कोई भी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहा था. सबके झगड़े चल रहे थे. आमिर और सलमान एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. करिश्मा और मैं बात नहीं कर रहे थे और न ही सलमान और रज्जी (राजकुमार संतोषी) बात कर रहे थे. मुझे नहीं पता कि वो फिल्म कैसे बनी. लेकिन, इससे पता चलता है कि हम बहुत अच्छे एक्टर हैं.’

ये भी पढ़ें: International Women’s Day: एक्टिंग ही नहीं, बिजनेस पर भी राज करती हैं ये हसीनाएं, छापती हैं करोड़ों नोट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button