खेल

wasim akram statement on pakistan cricket coach role ind vs nz final champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच खेला जाना है. मेजबान पाकिस्तान का तो टूर्नामेंट में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन रहा. टॉप 4 में जगह बनाना तो दूर, पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम थी. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर पीसीबी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. टीम के नए हेड कोच बनने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने बताया कि आखिर उन्हें कोच बनने में किस बात का डर लगता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम, उसके बोर्ड की चौतरफा आलोचना हो रही है. पाकिस्तान पहली टीम बनी, जो मेजबान होते हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सका. न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद बांग्लादेश से उसका तीसरा मैच रद्द हो गया था. अब पीसीबी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करने की तयारी में है. वसीम अकरम ने हालांकि ये कहा है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहे तो वह फ्री में भी टीम के लिए कोचिंग कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्हें कोच बनने में डर क्यों लगता है. 

बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगा- वसीम अकरम

वसीम अकरम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, “अगर मेरी जरुरत पड़ी और पीसीबी ने मुझसे सम्पर्क किया तो मैं फ्री में कोचिंग देने को तैयार हूं. अगर कैंप लगाना है तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं.” हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि टीम के हेड कोच का सम्मान नहीं होता, ऐसा उन्होंने खुद देखा है. 

उन्होंने कहा, “वक़ार यूनिस भी टीम के कोच थे, लेकिन कोच के साथ बदसलूकी की जाती है और ये मैंने खुद देखा है. कोच का सम्मान होगा तभी टीम में अनुशासन आएगा.”

वसीम अकरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

58 साल के वसीम अकरम 2003 में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. अपने करियर में उन्होंने 104 टेस्ट और 356 एकदिवसीय मैच खेले. इसमें उन्होंने क्रमश 414 और 502 विकेट चटकाए. इसी क्रम में उन्होंने 2898 और 3717 रन बनाए. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button