मनोरंजन

Vidya Balan shares a fake video of herself on Instagram and advised people to avoid AI generated content

Vidya Balan: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस AI जनरेटेड कंटेंट की निंदा कर रहीं है. साथ ही उन्होंने लोगें से इंफॉर्मेशन शेयर करने से पहले उसे वेरीफाई करने की अपील की. 

उन्होंने इस पोस्ट के साथ अपना एक फेक वीडियो उदाहरण के लिए शेयर किया है और साथ में ही हैशटैग का इस्तेमाल कर लोगों को फेक वीडियो और कंटेंट से अलर्ट रहने और जागरूक रहने की भी सलाह दी है. उनके इस वीडियो में ‘स्कैम अलर्ट’ भी लिखा दिख रहा है.

पोस्ट में विद्या ने क्या लिखा?
एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, ‘आजकल सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वे किसी फेमस व्यक्ति से जुड़े हैं. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि – ‘इनमें से कुछ वीडियो में मेरी उपस्थिति का दावा किया जा रहा है. हालांकि, मैं आपको यह स्पष्ट करना चाहतीं हूं कि ये वीडियो पूरी तरह से AI-generated (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए) और नकली हैं.’


क्या है इन वीडियो का सच?
विद्या ने आगे बताया कि इन वायरल वीडियो में जो भी दावे किए गए हैं, वे झूठे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाए गए वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. मैं इस वीडियो कंटेंट का समर्थन बिलकुल भी नहीं करतीं हूं’. 

क्यों हो रहे हैं ऐसे वीडियो वायरल?
एआई और टेक्केनोलॉजी के जमाने में, किसी भी व्यक्ति की आवाज, चेहरा या व्यक्तित्व की नकल करना बहुत आसान हो गया है. ऐसी तकनीकें बहुत तेजी से उभर रही हैं, और इनका गलत उपयोग भी बढ़ता ही जा रहा है. कई बार लोग इन टेक्केनोलॉजी का इस्तेमाल नकली वीडियो बनाने के लिए करते हैं, जिसे पहचानना मुश्किल हो जाता है. 

ये भी पढ़े- Good Bad Ugly Teaser: ‘गुड बैड अग्ली’ का टीजर आउट, घिसा-पिटा सालों पुराना साउथ मसाला होगी फिल्म! 5 पॉइंट में समझें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button