Sonakshi Sinha reveals she broke down after being denied lead role for being overweight


सोनाक्षी सिन्हा ने हॉटपफ्लाई को दिए सोनाक्षी ने खुलासा किया कि एक बार ऐसा हुआ था जब वह घर आकर रोने लगी थी, जब उन्हें लीड रोल नहीं दी गई थी, क्योंकि उनका वजन अधिक था और कहा गया था कि रोल के लिए सूट नहीं करती हैं.

जब इंटरव्यू में सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या बॉडी को लेकर किए कमेंट से वो टूटी हैं तो उन्होंने बताया कि ओवरवेट होने की वजह से उन्होंने मुझे लीड रोल नहीं दिया. उन्होंने कहा- आप इस रोल में अच्छी नहीं लगोगी और आपको एक छोटा सा रोल करना है.

सोनाक्षी ने आगे कहा- मुझे बहुत बुरा लगा था और जब मैं घर गई तो मेरी मासी वहां थीं. मैं गई उनके पास और गोद में लिपटकर रोने लगी.

सोनाक्षी ने आगे कहा- मैं सोच रही थी, भगवान ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? उसने मुझे ऐसा क्यों बनाया? मैं बस खुद से सवाल कर रही थी. मैं रो पड़ी और अगले दिन मैं ठीक हो गई.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी आखिरी बार हीरामंडी में नजर आईं थीं. सोनाक्षी की एक्टिंग को हीरामंडी में काफी पसंद किया गया था.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा बीते साल ही शादी के बंधन में बंधी हैं. वो जहीर इकबाल के साथ अपनी मैरिडलाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं.

सोनाक्षी सोशल मीडिया पर जहीर के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी रोमांटिक फोटोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
Published at : 27 Feb 2025 11:27 AM (IST)