मनोरंजन

Chhaava box office collection day 9 vicky kaushal strong 2nd weekend

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है. फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है और विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है. आइए जानते हैं फिल्म ने अबतक कितना कलेक्शन किया है.

दूसरे शनिवार को विक्की का धमाल

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की छावा ने दूसरे शनिवार को 45 करोड़ कमाए हैं. अभी फिल्म के ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म नौवें दिन 45 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 287.75 करोड़ हो जाएगा. फिल्म इसी के साथ 250 करोड़ कल्ब में एंट्री ले चुकी हैं और जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है जल्द ही 300 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी.

बता दें कि छावा ने पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुष्पा ने नौवें दिन सभी भाषाओं में 36.4 करोड़ की कमाई की थी. जबकि छावा के नौवें दिन 45 करोड़ की खबरें हैं. 


छावा का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठें दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21 करोड़ कमाए. पहले वीक में फिल्म ने 219 करोड़ का कलेक्शन किया. फिर आठवे दिन फिल्म ने 23.5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं नौवें दिन फिल्म के 45 करोड़ कमाने की उम्मीदें हैं.

छावा को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं. रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के रोल में हैं. वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में हैं. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे स्टार्स हैं.

ये भी पढ़ें- Bollywood Vs Hollywood: वो 4 मौके जब इंडियन फिल्मों के सामने घुटनों पर आया हॉलीवुड, Tom Cruise जैसे एक्टर्स की भी न चली एक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button