Anil Kapoor Was not first choice for Mr India Rajesh khanna was originally choice for film than Amitabh Bachchan

Mr. India: 1987 में, बॉलीवुड ने साइंस-फाई जॉनर की फिल्म बनाने का जोखिम उठाया था. दरअसल निर्देशक शेखर कपूर मिस्टर इंडिया बनाई थी. बोनी कपूर द्वारा प्रोडयूस मिस्टर इंडिया ने बॉलीवुड में सुपरहीरो जॉनर की शुरुआत की थी. फिल्म में अनिल कपूर ने ऐसे आम आदमी की भूमिका निभाई जो एक घड़ी पहनने के बाद अदृश्य हो जाता है. फिल्म में श्रीदेवी ने भी लीड रोल प्ले किया था और अमरीश पुरी ने आइकॉनिक मोगैम्बो की भूमिका निभाई थी.
यह फिल्म मई 1987 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह देश भर में ब्लॉकबस्टर रही थी और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी रही थी. मिस्टर इंडिया की सफलता ने अनिल कपूर के स्टारडम को भी आसमान पर पहुंचा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल कपूर मिस्टर इंडिया के लिए मेकर्स की असली पसंद नहीं थे.
अनिल कपूर नहीं पहले इन स्टार्स को ऑफर की गई थी ‘मिस्टर इंडिया’
न्यूज रिपोर्ट्स की मानें को मिस्टर इंडिया के किरदार के लिए राजेश खन्ना मेकर्स की पहली पसंद थे. खबर थी कि सलीम-जावेद ने उन्हें ध्यान में रखकर मिस्टर इंडिया लिखी थी. हालाँकि, एक साल बाद, उन्हें एहसास हुआ कि खन्ना इस भूमिका के लिए ठीक नहीं होंगे. राजेश खन्ना का नाम हटाने के बाद, सलीम-जावेद स्क्रिप्ट के साथ अमिताभ बच्चन के पास पहुंचे थे. भले ही बच्चन को स्क्रिप्ट पसंद आई, लेकिन वह सुपरहीरो जॉनर को लेकर श्योर नहीं थे. इस प्रकार, उन्होंने कथित तौर पर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
बच्चन के मना करने के बाद सलीम-जावेद बोनी कपूर के पास गए और उन्होंने हीरो के रोल के लिए अपने भाई का नाम सुझाया. अनिल को भी स्क्रिप्ट में दम लगा और वह इसे करने के लिए तुरंत तैयार गए. इस तरह अनिल कपूर को फिल्म मिस्टर इंडिया मिली थी.
मिस्टर इंडिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिस्टर इंडिया 2 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनी थी. इस फिल्म ने भारत में 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मिस्टर इंडिया एक आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर बन गई, और इसे अभी भी भारत में बनी बेस्ट सुपरहीरो फिल्मों में से एक माना जाता है.