मनोरंजन

Prime Minister Modi praised film Chhaava in the Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan

PM Modi on Chhaava: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “छावा” की सराहना की.

प्रधानमंत्री ने की जमकर तारीफ 
फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर कहा, “इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है,” यह दर्शाता है कि फिल्म का प्रभाव पूरे देश में बढ़ता जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए कहा, “महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई दी है. और इन दिनों ‘छावा’ फिल्म पूरे देश में धमाल मचा रही है. संभाजी महाराज की वीरता को इस रूप में पेश किया गया है, जो शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास द्वारा प्रेरित है.”

फिल्म “छावा” के बारे में
फिल्म “छावा” का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. इस फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जिनात-उन-निस्सा बेगम, आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते और दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है.

“छावा” की सक्सेस 
यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों से बहुत सराहना मिली है. फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि अब तक ₹310.5 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कर ली है. फिल्म की सफलता ने इसे एक महत्वपूर्ण फिल्म बना दिया है जो छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और उनके अदम्य साहस को देशभर में प्रस्तुत करती है.

छावा का महत्व
“छावा” फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की संघर्षपूर्ण जिंदगी और उनके शौर्य को प्रदर्शित करती है. यह फिल्म केवल एक ऐतिहासिक चित्रण नहीं बल्कि एक प्रेरणा भी है, जो आने वाली पीढ़ियों को उनके साहस और वीरता से प्रेरित करेगी. पीएम मोदी के बयान से यह साफ है कि फिल्म का प्रभाव देशभर में बढ़ रहा है और यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को नए तरीके से जीवित कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कोरियोग्राफर पर लगाया ये गंभीर आरोप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button