खेल

ranji trophy 2024-25 final date venue mumbai vidarbha lost kerala vs vidarbha final

Ranji Trophy 2024-25 Final Date and Venue: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच तय हो गया है. सेमीफाइनल में जाने वाली 4 टीमों के नाम मुंबई, गुजरात, विदर्भ और केरल थे. इनमें से केरल और विदर्भ ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल मैच में प्रवेश पा लिया है. एक तरफ केरल है, जिसने अपने 74 साल के अस्तित्व में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश पाया है. दूसरी ओर विदर्भ कुल चौथी बार रणजी फाइनल खेल रही होगी और यह लगातार दूसरा मौका है जब उसने खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पाया है.

केरल और विदर्भ में होगा फाइनल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल केरल और विदर्भ के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी भिड़ंत 26 फरवरी-2 मार्च तक नागपुर में खेली जाएगी. पहले सेमीफाइनल में केरल और गुजरात का आमना-सामना हुआ. इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन की नाबाद 177 रनों की पारी की बदौलत केरल ने 457 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. वहीं गुजरात की पहली पारी 455 के स्कोर पर समाप्त हो गई थी. मैच वैसे तो ड्रॉ पर छूटा, लेकिन पहली पारी में 2 रन की बढ़त के आधार पर केरल को फाइनल में प्रवेश मिला.

दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और विदर्भ की भिड़ंत हुई. इसे पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल का रीमैच भी कहा जा सकता है. इस सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने पहले खेलते हुए 383 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में मुंबई की पहली पारी 270 रनों पर सिमट गई थी. विदर्भ दूसरी बार बैटिंग करने आया तो उसने 292 रन बना डाले, जिससे उसने मुंबई को चौथी पारी में 406 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए आखिरी 4 विकेटों ने 201 रन जोड़े, लेकिन विदर्भ के हाथों 80 रन की हार से खुद को नहीं बचा पाए.

केरल के मैच में हुआ कमाल

केरल बनाम गुजरात मैच विवाद का कारण भी बना. दरअसल केरल ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे और जब विदर्भ ने 9 विकेट के नुकसान पर 455 रन बना लिए थे, तभी नागवासवाला ने शॉट तो खेला, लेकिन गेंद फील्डर के हेल्मेट पर लग कर हवा में उछल गई, जिसे सचिन बेबी ने पकड़ लिया था. अंततः अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया था, जिससे केरल को 2 रनों की बढ़त मिली.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK Date Time: चैंपियंस ट्रॉफी में कब है भारत-पाकिस्तान मैच? यहां जानें महामुकाबले से जुड़ी A टू Z डिटेल्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button