विश्व

israel released 369 palestinian hostages due to isreal hamas ceasefire agreement with an unique tshirt | बंधकों से हमास करवाता था अपनी तारीफ, तो इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को पहनाया टीशर्ट, लिखा

Isreal released 369 palestine hostages : इजरायल ने गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत शनिवार (15 फरवरी) को 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. हालांकि, इजरायल ने इस बार फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने के पहले कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे हमास की करारा झटका लग सकता है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने इन सभी 369 कैदियों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर शनिवार को रिहा किया है. इजरायल ने इस टी-शर्ट पर लिखा- ‘न भूलेंगे, न माफ करेंगे.’

इजरायल ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

दरअसल, हमास की ओर से हर बार इजरायली बंधकों को रिहा करने से पहले एक इवेंट किया जाता था. इस इवेंट में इजरायली बंधकों को एक स्टेज पर खड़ा किया जाता था और उनसे हमास की तारीफ करवाई जाती थी.

हमास के इस इवेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी इकट्ठा होते थे और इस बात से इजरायल नाराज था. इसलिए इस बार युद्धविराम समझौते के तहत छठी बार बंधकों की अदला-बदली में इजरायल ने फिलिस्तीनी बंधकों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया है.

हमास ने 3 बंधकों को किया रिहा

गाजा युद्धविराम के तहत हमास को ओर से भी आज तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया गया है. हमास ने तीनों बंधकों को खान यूनिस इलाके में सुबह 10 बजे (इजरायली समयानुसार) रेडक्रॉस के हवाले कर दिया था. इसके बाद उन्हें इजरायली सेना के हवाले कर दिया गया.

अब तक पांच बार हो चुकी है बंधकों की अदला-बदली

7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध पर 15 महीनों के बाद समझौते के तहत विराम लगाया गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से बंधकों की रिहाई के लिए 5 बार अदला-बदली की जा चुकी है.

सीजफायर समझौते के तहत बंधकों की पहली रिहाई 19 जनवरी को की गई. इस दिन हमास ने 3 इजरायली बंधकों को रिहा किया. जिन्हें इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से इजरायली सेना को सौंप दिया गया. इसके बाद बंधकों की दूसरी रिहाई 25 जनवरी, तीसरी रिहाई 29 जनवरी, चौथी रिहाई 1 फरवरी, पांचवीं रिहाई 8 फरवरी को की गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से शनिवार (15 फरवरी) को छठी बार बंधकों की अदला-बदली की गई है.

यह भी पढ़ेंः ‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं समलैंगिक’, एलन मस्क के पिता ने किसे लेकर कर दिया ये दावा?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button