100 बोगस कंपनियां, 60 करोड़ टैक्स चोरी; कानपुर के पान मसाला कारोबारी के 47 ठिकानों पर IT रेड


पान मसाला कंपनी के 47 ठिकानों पर छापेमारी
पान मसाला कारोबारी एसएनके ग्रुप के यहां तीन दिन से देशभर के 47 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. आयकर टीम को कानपुर के आवास पर करोड़ों रुपए की नगदी मिली है. जिसको गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है. इसके अलावा टीम को 100 से ज्यादा बोगस कंपनियों की जानकारी मिली है, जो असल में है ही नहीं. इससे पहले भी सीजीएसटी की टीम ने अक्टूबर 2024 में इस ग्रुप के यहां छापेमारी की थी. उस समय भी करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ में आई थी.
एसएनके ग्रुप पान मसाला के कारोबार में वर्षों से है और देश भर में इनका माल सप्लाई होता है. इसके अलावा देश के बाहर भी इस ग्रुप का कारोबार है. कुछ महीने पहले इस ग्रुप के यहां जीएसटी विभाग ने छापेमारी की थी और तीन दिन पहले आयकर की टीम ने इस ग्रुप के देश भर में मौजूद 47 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. तीन दिन से चल रही छापेमारी में टीम को 100 से ज्यादा ऐसी बोगस कंपनियों का पता चला है. जिसके अंदर कोई काम नहीं होता.
कई बोगस कंपनियों की मिली जानकारी
बोगस कंपनियों को टैक्स बचाने के लिए फर्जी तरीके से बनाया जाता है. इसके अलावा आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस ग्रुप के मालिक का घर कानपुर के स्वरूप नगर में है और वहां पर टीम को तकरीबन 10 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है. कैश गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है. सूत्रों की मानें तो आयकर टीम को अभी तक 60 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का पता चला है. उम्मीद है कि आगे छापेमारी के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते है.
ये भी पढ़ें
करोड़ों की अघोषित संपत्ति का पता चला
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अभी तक टीम को करोड़ों की अघोषित संपत्ति का भी पता चला है, जो दिल्ली, नोएडा, गोवा समेत कई जगहों पर है. इतनी बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी होने की वजह से उम्मीद है कि छापेमारी कुछ दिन और चल सकती है.