खेल

virat kohli unfollows ranveer allahbadia on instagram after indias got latent controversy samay raina

Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia: भारतीय पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों पेरेंट्स पर अश्लील बयान के कारण आलोचनाओं में घिरे हैं. उन्हें चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं, इस बीच अपडेट सामने आया है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और युवराज सिंह ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की फॉलोइंग लिस्ट के स्क्रीनशॉट जमकर शेयर हो रहे हैं, जिनमें रणवीर इलाहाबादिया का नाम दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा.

रणवीर इलाहाबादिया के फॉलोअर्स की संख्या भी इस समय चर्चाओं में है. अश्लील बयान के बाद दावा किया किया जा रहा है कि उनके 8 हजार से अधिक फॉलोअर्स कम हो गए हैं. विराट ने इस पर कुछ बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अनफॉलो बटन दबाने मात्र से उन्होंने रणवीर का एक सपना जरूर तोड़ दिया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कुछ समय पहले रणवीर ने कहा था कि जिस दिन विराट कोहली उनके पॉडकास्ट पर आ जाएंगे, वह उनका आखिरी पॉडकास्ट होगा. मगर विराट द्वारा अनफॉलो किए जाने के बाद शायद उनका सपना अधूरा ही रह जाएगा.

लोग विराट की इस प्रतिक्रिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रणवीर को अनफॉलो करना विराट की पीआर टीम का एक पैंतरा है, जिससे वो किसी ड्रामा से दूर रह सके. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि विराट ने रणवीर को अनफॉलो करके अच्छा काम किया है.

रणवीर इलाहाबादिया मांग चुके हैं माफी

इस पूरी घटना के बाद रणवीर इलाहाबादिया उन सभी लोगों से माफी मांग चुके हैं, जिन्हें उनके बयान से ठेस पहुंची है. यहां तक कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो को होस्ट करने वाले समय रैना भी माफी मांग चुके हैं. वहीं जिस एपिसोड पर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है, उसे यूट्यूब से हटाया भी जा चुका है. आपको बताते चलें कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, इसलिए अगले एक या दो दिन में वो पुलिस को अपना बयान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

कल से शुरू होगा WPL 2025 का रोमांच, लीग में भारत के करोड़पति खिलाड़ियों की है भरमार; जानें स्मृति मंधाना की सैलरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button