Pakistan players fined Shaheen Afridi Saud Shakeel Kamran Ghulam Tri Series PAK vs PAK 25 percent match fee

Pakistan vs South Africa: आईसीसी ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है. उसने शाहीन अफरीदी, सउद शकील और कामरान गुलाम को सजा सुनाई है. आईसीसी ने गुरुवार को एक्स के जरिए इसकी जानकारी शेयर की. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया था. इस मुकाबले के दौरान तीनों ने आईसीसी के नियमों को तोड़ा था. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान ये तीनों ही खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में आ गए थे.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. आईसीसी ने शाहीन पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. शाहीन मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीत्जके से भिड़ गए थे. इन दोनों के बीच काफी बहस हुई थी. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे. आईसीसी ने इसी वजह से शाहीन को सजा सुनाई है.
शकील और गुलाम को भी मिली सजा –
आईसीसी ने सउद शकील और कामरान गुलाम पर 10-10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. कामरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए थे. दक्षिण अफ्रीका की पारी के 29वें ओवर के दौरान टेम्बा बावुमा को रन आउट कर दिया गया. इसके बाद इन दोनों ने बावुमा के पास आकर आक्रामक अंदाज दिखाया था. इन दोनों ने आईसीसी के नियमों को तोड़ा है. इसी वजह से सजा दी गई है. इन सभी खिलाड़ियों को एक-एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.
पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में बनाई जगह –
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने शतक लगाया. इस सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने यह मैच 78 रनों से जीत लिया था. उसने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. पाक ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : RCB New Captain: रजत पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे है कोहली का बड़ा हाथ? RCB ने दिया संकेत