भारत

सिकंदराबाद जीआरपी पुलिस का एक्शन! कुख्यात सीरियल किलर को किया गिरफ्तार


<p style="text-align: justify;"><strong>Crime News:</strong> सिकंदराबाद जीआरपी पुलिस ने हरियाणा से एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन में यात्रा कर रही महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. ट्रेन टिकट और मोबाइल फ़ोन के सहारे एक हत्या की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते जीआरपी पुलिस के हाथ इस सीरियल किलर के गिरेबान तक जा पहुंचे.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल सिकंदराबाद रेलवे पुलिस (जीआरपी) 23 नवंबर 2024 को बेलगावी-मनुगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री की हत्या की जांच कर रही थी और अब उसने आरोपी को गिरफ्तार किया है. 29 साल का आरोपी राहुल उर्फ भोलू पेशे से ड्राइवर है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी ने एक महिला को उतारा मौत के घाट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के बल्लारी जिले के तोरनगल पुलिस स्टेशन क्षेत्र की रहने वाली रामनम्मा (46 वर्ष) 23 नवंबर 2024 की शाम को, ट्रेन संख्या 07335 बेलगावी-मनुगुरु स्पेशल एक्सप्रेस में हैदराबाद में अपनी बेटी के घर जाने के लिए सवार हुईं. गलती से, उन्होंने महिलाओं के कोच के बजाय दिव्यांग कोच में प्रवेश किया. लगभग रात 8:00 बजे, आरोपी राहुल बेल्लारी स्टेशन से उसी कोच में चढ़ा. रामनम्मा ने निचली बर्थ पर बैठकर आरोपी से पूछा कि वह महिलाओं के कोच में क्यों चढ़ा है. आरोपी ने जवाब दिया कि वह अगले स्टेशन पर उतर जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">जब आरोपी कोच के दरवाजे के पास बीड़ी पी रहा था, तो रामनम्मा ने उसे चेतावनी दी कि वह बीड़ी न पिए, अन्यथा वह पुलिस को बुलाएगी. इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और उसने रामनम्मा का मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में, उसने एक लाल तौलिये से रामनम्मा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद, आरोपी ने कोच के दरवाजे बंद कर दिए, रामनम्मा के बैग से 25,000 रुपये नकद और एक कीपैड मोबाइल फोन चुरा लिया. उसने मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया और यादगीर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया. अगले दिन, वह वापी रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां पारडी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूछताछ में कबूल किया गुनाह</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूछताछ के दौरान, आरोपी ने इस अपराध के अलावा चार और हत्या और बलात्कार के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की जिसमें अक्टूबर 2024 में, पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक मुस्लिम महिला यात्री की गला घोंटकर हत्या, एक सप्ताह बाद, हुसनूर-मैंगलोर ट्रेन में एक वृद्ध यात्री की गला घोंटकर हत्या, गुजरात के उदवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक लड़की की हत्या और बलात्कार, नवंबर 2024 में, कटिहार-हावड़ा ट्रेन में एक वृद्ध यात्री की गला घोंटकर हत्या शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सिक्किम फाइनेंशियल स्कैम में ED का बड़ा एक्शन, 32.57 लाख की संपत्ति की जब्त" href="https://www.toplivenews.in/news/india/ed-big-action-in-sikkim-financial-scam-seize-more-than-32-lakh-property-2878856" target="_self">सिक्किम फाइनेंशियल स्कैम में ED का बड़ा एक्शन, 32.57 लाख की संपत्ति की जब्त</a><br /></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button