मनोरंजन

Kangana Ranaut opened her cafe in Manali make Reminded Deepika Padukone promise to be first client of her restaurant

Kangana Ranaut On Deepika Padukone: कंगना रनौत बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही है वहीं अब वे राजनीति में भी अपना दमखम दिखा रही हैं. अब एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना बिजनेसवुमन भी बन गई हैं. दरअसल उन्होंने मनाली की खूबसूरत वादियों में अपना कैफे खोला है. एक्ट्रेस इस कैफ का उद्घाटन प्यार के नाम खास दिन यानी वैलेंटाइन के दिन पर करेंगी. कंगना ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए अपने नए कैफे की फोटो भी सोशल मिडिया पर पोस्ट की है. अपने इस कैफे में उन्होंने बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस को इनवाइट भेजा है.

कंगना रनौत ने हिमालय की गोद में खोला कैफे
बता दें कि कंगना रनौत ने बुधवार को अपने लेटेस्ट वेंचर, हिमालय में बसे एक कैफे की अनाउंसमेंट की साथ ही इसे अपना ‘सबसे खास प्रोजेक्ट’ भी बताया. कंगना ने इंस्टा पर पोस्ट कर कैफे की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही कंगना ने लिखा, “बचपन का एक सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे. द माउंटेन स्टोरी, ये एक लव स्टोरी है.द माउंटेनस्टोरी 14 फरवरी को ओपन हो रहा है.”

 


कंगना ने अपने कैफे की बाहर से दिखाई झलक
कगना ने अपने कैफे की बाहर की झलक भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “ माउंटेन टॉप वह जगह जहां लाइफ को आजादी का प्योरेस्ट मिनिंग मिलता है.

 


कंगना ने अपने कैफे की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं, साथ ही कैप्शन में लिखा है, “ पहाड़ मेरी हड्डियाँ हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और स्टार्स मेरे सपने हैं.”

 


कंगना के कैफे की पहली क्लाइंट बनेंगी दीपिका पादुकोण? 
वहीं कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट करते हुए दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिलाया  है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और विद्या बालन राउंड टेबल पर हैं.इस दौरान होस्ट उनसे सवाल करते हैं कि 10 साल में आप खुद को क्या करते हुए देखना चाहते हैं. इस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं कि वह वहीं करेंगी जो कर रही हैं. हालांकि कंगना रनौत कहती हैं, “ मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन करना चाहती हूं जिसमें दुनियाभर का मेन्यू हो क्योंकि मैं हर जगह का डिशेज खा चुकी हूं. मेरे पास हर जगह की कुछ न कुछ रेसिपी है. मैं छोटा सा खुद का कहीं कैफेटेरिया बनाना चाहती हूं.”

कंगना की ये बात सुनकर दीपिका पादुकोण फौरन कहती हैं, “ मैं आपकी सबसे पहली क्लाइंट बनूंगीं.” अब कंगना ने जब अपना कैफे खोल लिया है जो उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर दीपिका पादुकोण को टैग किया है और उनका वादा याद दिखाते हुए लिखा है, “ अगर अपनी बातों पर अमल करने का कोई फेस है, तो वह मैं हूं… दीपिका आप मेरी पहली क्लाइंट होनी चाहिए.”

कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वादियों में खोला कैफे, पोस्ट कर दीपिका पादुकोण को दिलाया वादा याद

ये भी पढ़ें:-‘मुझे लेस्बियन समझने लगे थे लोग’, कीर्ति कुल्हारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वजह भी बताई 

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button