टेक्नोलॉजी

How WhatsApp gets hacked Know what are the ways to avoid it

Whatsapp Hack: WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसे अपनी अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, दो-स्तरीय सत्यापन (2FA), और कई अन्य सुरक्षा उपाय शामिल हैं. बावजूद इसके, कई बार खबरें आती हैं कि WhatsApp अकाउंट हैक हो गया. ऐसा क्यों होता है? आइए, इसके कारणों और उपायों को समझते हैं.

WhatsApp हैक कैसे होता है?

फिशिंग अटैक

फिशिंग के जरिए हैकर्स नकली वेबसाइट या ऐप बनाकर उपयोगकर्ताओं से उनकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं. उपयोगकर्ता अगर किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी डिटेल्स हैकर्स तक पहुंच सकती हैं.

SMS वेरिफिकेशन कोड का दुरुपयोग

WhatsApp लॉगिन करते समय एसएमएस वेरिफिकेशन कोड भेजता है. हैकर्स धोखे से इस कोड को उपयोगकर्ताओं से हासिल कर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं.

मैलवेयर और स्पाइवेयर

हैकर्स कभी-कभी उपयोगकर्ता के डिवाइस में मैलवेयर या स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे उनकी निजी चैट और डेटा एक्सेस किया जा सकता है.

पब्लिक वाई-फाई का दुरुपयोग

अगर कोई व्यक्ति पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहा है, तो हैकर्स मैन-इन-द-मिडल अटैक के जरिए डेटा को इंटरसेप्ट कर सकते हैं.

WhatsApp अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं?

दो-स्तरीय सत्यापन चालू करें

2FA (Two-Factor Authentication) एक्टिवेट करें. इससे कोई भी व्यक्ति सिर्फ एसएमएस कोड से आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा.

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

अनजान या संदिग्ध लिंक से बचें.

अपना वेरिफिकेशन कोड किसी से साझा न करें

यह कोड निजी होता है, इसे किसी के साथ शेयर न करें.

एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप का उपयोग करें

अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए अच्छे एंटीवायरस का उपयोग करें.

WhatsApp की सिक्योरिटी मजबूत है, लेकिन उपयोगकर्ताओं की लापरवाही और हैकर्स की चालाकी के कारण हैकिंग संभव होती है. सतर्क रहें, अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें. यही आपके डेटा को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है.

यह भी पढ़ें:

Smartphone मार्केट में इस कंपनी की बादशाहत कायम, 2024 में सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल, देखें पूरी लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button