खेल

IND vs ENG 3rd Rajkot T20I former Indian cricketer Parthiv Patel slammed Hardik Pandya for playing dot balls

IND vs ENG 3rd Rajkot T20I Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या को निशाने पर लिया. उन्होंने हार्दिक की धीमी पारी को उजागर किया. पार्थिव का मानना है कि हार्दिक ने बहुत डॉट बॉल खेलीं. 

बता दें कि रन चेज के दौरान हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे. उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन स्कोर किए. हार्दिक की इस पारी पर पार्थिव पटेल ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में बहुत सारी डॉट बॉल खेलीं. पटेल ने कहा कि एक खिलाड़ी टी20 मुकाबले में सेट होने के लिए 20-25 गेंदें नहीं खेल सकता है. 

स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, “सेट होने के लिए 20-25 गेंदें नहीं ले सकते. मैं आपका टाइम लेना समझता हूं लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए. हार्दिक ने भले ही 35 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन पारी की शुरुआत में उन्होंने काफी डॉट बॉल खेलीं.”

बता दें कि रन चेज के दौरान टीम इंडिया ने 9 से 16 ओवर के बीच सिर्फ 40 रन जोड़े, जो हार का बड़ा कारण साबित हुआ. टीम ने लगातार विकेट गिराए. भारत को कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी, जो मैच जिताने में मदद कर सकती थी. 

मुकाबले का हाल 

गौरतलब है कि भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 145/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए बेन डकेट ने शानदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन स्कोर किए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 145/9 रन ही बना सकी.

 

ये भी पढ़ें…

Delhi Vs Railways Live Streaming: विराट कोहली का रणजी मैच कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में देखें लाइव, जानें A टू Z डिटेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button