खेल

Virat Kohli set to play Ranji Trophy 2024-25 match under Ayush Badoni captaincy Delhi vs Railway

Virat Kohli Ranji Match Under Ayush Badoni: विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए खेलता हुआ नजर आना लगभग तय है. टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाने हैं, जिसमें दिल्ली की टीम रेवले के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडिमय में मैच खेलेगी. इस मैच में कोहली 25 साल के ऐसे खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे, जिसने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया और उसकी उम्र सिर्फ 25 साल है. 

यहां बात हो रही है आयुष बडोनी की. रेवले के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में आयुष दिल्ली की कमान संभालेंगे, जिसमें विराट कोहली भी खेलेंगे. बडोनी ने अब तक सिर्फ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेला है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका डेब्यू होना बाकी है. आयुष की उम्र 25 साल है. इस तरह कोहली दिल्ली के लिए 25 साल के खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे, जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कदम नहीं रखा है. 

बता दें कि बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2025 में भी आयुष लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ ने आयुष को 2025 सीजन के लिए रिटेन किया है. बडोनी ने 2022 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ की थी. अब तक आयुष ने आईपीएल करियर में कुल 42 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 35 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 24.38 की औसत और 134.03 के स्ट्राइक रेट से 634 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 59* रनों का रहा है. 

घरेलू क्रिकेट में आयुष बडोनी का करियर 

गौरतलब है कि आयुष बडोनी ने अब तक अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 75 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 964 रन, लिस्ट ए में 540 रन और टी20 में 1253 रन बना लिए हैं.

रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसैन, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धाथ शर्मा, नवदीप सैनी, यश धुल और गगन वत्स.

 

ये भी पढ़ें…

U19 W T20 World Cup 2025: भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को 150 रनों से रौंदा, रनों से दर्ज की जीत, तृषा का विस्फोटक शतक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button