मनोरंजन

Sky Force Social Media Review akshay kumar veer pahariya film impressed audience says emotional blockbuster | Sky Force Social Media Review: इमोशनल कर देगी अक्षय-वीर की ‘स्काई फोर्स’, फैंस बोले

Sky Force Social Media Review: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स लोगों को इंप्रेस कर रही है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियन्स तक, हर कोई फिल्म की कहानी से काफी इंप्रेस हुआ है. साथ ही अक्षय और वीर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. वीर ने स्काई फोर्स से डेब्यू किया है और उन्होंने इतनी शानदार एक्टिंग की है कि हर कोई उनका फैन हो गया है.

सोशल मीडिया पर स्काई फोर्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस सुबह से ही इस फिल्म को देखने के लिए चले गए हैं और पोस्ट शेयर करके तारीफ कर रहे हैं.

यूजर्स ने की तारीफ
स्काई फोर्स देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इमोशनल ब्लॉकबस्टर, ड्रामा, इमोशन, देशभक्ति और हवाई एक्शन से भरपूर वास्तविक जीवन की कहानी. अक्षय कुमार और  वीर पहाड़िया के शानदार अभिनय के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले पल. जरूर देखें. एक ने लिखा- फर्स्ट ऑडियन्स रिएक्शन ऑफ मूवी. हर किसी को ये पसंद आ रही है. इसे थिएटर में जाकर अभी देखें.

एक यूजर ने लिखा- स्काई फोर्स में मेगास्टार अक्षय कुमार की एंट्री पर थिएटर का रिएक्शन उनकी एंट्री पर दर्शक पागल हो गए. एक ने लिखा- अक्षय कुमार स्काई फोर्स में वाकई शानदार हैं.

ये है स्काई फोर्स की कहानी

फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्ट के एक जाबांज पायलट की है.वो 1965 की जंग में लापता हो गए थे. से देश के सामने उनकी बहादुरी की कहानी आई ये सब दिखाया गया है. कैसे विंग कमांडर ओपी तनेजा उनकी कहानी को सामने लाए. ये दिखाया गया है. फिल्म में वॉर से ज्यादा वानों का एक दूसरे के लिए प्यार, इज्जत और अपनापन दिखाया गया. उनके परिवार वालों की तकलीफ दिखाई गई है.

स्काई फोर्स में अक्षय और वीर के साथ सारा अली खान और निम्रत कौर अहम किरदार निभाती आई हैं. इसे संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान बेडरूम में थे, जेह रो रहा था, मेड चिल्ला रही थी..सैफ अली खान ने दिया पुलिस को बयान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button