Kim Sharma Birthday Special Actress Affair Marriage Divorce Know Unheard Facts about her


किम शर्मा ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके काम को खूब तारीफ मिली और वो पहली ही फिल्म से फेमस एक्ट्रेस कहलाने लगी.

हालांकि किम ये फेम ज्यादा वक्त नहीं संभाल पाई. क्योंकि ‘मोहब्बतें’ के बाद उन्होंने फिल्मों में काम तो किया, लेकिन किसी से भी वो अपने करियर में सफलता हासिल नहीं कर पाई.

किम शर्मा का करियर भले ही सफलता की उड़ान ना भर पाया हो, लेकिन एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में खूब सुनने को मिली.

किम ‘मोहब्बतें’ दौरान ही वीजे यूडी यानी युद्धिष्ठिर को डेट कर रही थी. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता एक ही साल में टूट किया. इसके बाद उनका नाम क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जुड़ा.

खबरों की मानें तो किम और युवराज ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन यहां भी एक्ट्रेस की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और ये रिश्ता टूट गया.

फिर साल 2008 में किम शर्मा ने स्पेनिश आर्टिस्ट कार्लोस को डेट किया और दो साल बाद उनसे भी ब्रेकअप हो गया. फिर किम ने अली पुंजानी से शादी रचा ली. लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा टिक नहीं पाई और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया.

वहीं शादी टूटने के बाद किम शर्मा का दिल डिजाइनर अर्जुन खन्ना के लिए धड़का. लेकिन ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया. फिर एक्ट्रेस की लाइफ में एक्टर हर्षवर्धन राणे की एंट्री हुई, लेकिन कुछ वक्त ये दोनों भी अलग हो गए.

खबरों के अनुसार किम शर्मा पिछले काफी वक्त से टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि एक्ट्रेस का उनसे भी अब ब्रेकअप हो गया है.
Published at : 20 Jan 2025 06:16 PM (IST)
Tags :