खेल

Smriti Mandhana scored fastest women ODI hundred by Indian and equal Virat Kohli record

Smriti Mandhana Equal Virat Kohli Record: स्मृति मंधाना ने राजकोट में भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में कमाल करते हुए शानदार शतक लगाया. कप्तान मंधाना ने 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसके साथ उन्होंने भारतीय पुरुष टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली. ओपनिंग पर उतरी मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया. 

बता दें कि 70 गेंदों में शतक पूरा करने के साथ स्मृति मंधाना महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के नाम पर भी पुरुष वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने अक्टूबर, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था. कोहली ने 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100* स्कोर किए थे. 

स्मृति मंधाना ने खेली 135 रनों की पारी

बता दें कि भारत के लिए ओपनिंग पर उतरीं स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. मंधाना ने और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 233(160 गेंद) रनों की साझेदारी की. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. 

सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच  तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 116 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की बैटिंग देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया सपड़ा साफ कर देगी

 

ये भी पढ़ें…

Watch: ठीक तरह से चल नहीं पाए विनोद कांबली, लेकिन सुनील गावस्कर के छुए पैर; दिल जीत लेगा वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button