उत्तर प्रदेशभारत

इटावा: मेले में तेजी से घूमा हिंडोला, टूट गई झूले की बोगी, 5 लोग घायल

इटावा: मेले में तेजी से घूमा हिंडोला, टूट गई झूले की बोगी, 5 लोग घायल

झूले की बोगी टूटने से हादसा

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मेले में हादसा हो गया, जहां अचानक चलते हुए आसमानी झूले की बोगी टूट गई. इससे बोगी में बैठे पांच लोग ऊंचाई से गिर गए और घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी लोगों को ऑटो रिक्शा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं डॉक्टर ने एक घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

झूले से गिरकर घायल हुई एक लड़की ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 8 बजे घर से अपने भाई बहनों के साथ मेले में घूमने आई थी. वह आसमानी झूले में बैठकर झूला झूल रहे थे, तभी अचानक झूले की बोगी का एक हिस्सा टूट कर लटक गया, जिससे उसमें बैठे लोग 30 फीट नीचे गिर पड़े और घायल हो गए.

बोगी में ज्यादा वजन

घायल विवेक ने बताया कि वह अपने 24 वर्षीय भाई गोलू और 15 वर्षीय बहन राधा के साथ मेला देखने आया हुआ था. तभी वह प्रदर्शनी में लगे आसमानी झूले में बैठने के लिए गए. झूले के मालिक ने दो ज्यादा लोगों को एक बोगी में बैठा दिया, जिससे बोगी में वजन ज्यादा हो गया और टूट गई. इन भाई बहनों के साथ बैठे दो और लोग अभय और सिद्धार्थ भी घायल हो गए. अभय पुत्र विजयनगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं सिद्धार्थ पुत्र इंद्र सिंह नारायण नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है.

एक की हालत गंभीर

विवेक के भाई गोलू की हालत गंभीर है, जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी पर प्रदर्शनी के जनरल सेक्रेटरी एसडीएम विक्रम सिंह राघव, सीओ सदर रामगोपाल शर्मा और तहसीलदार को दी गई, जिसके बाद वह जिला अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हाल जाना. एसडीएम सदर विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदर्शनी में लगे झूले का निरीक्षण किया गया. घायलों से बातचीत की गई. दोषी पाए जाने पर झूला संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button