खेल

Irfan Pathan Former Indian cricketer Showed how cameraman zoom on fans during cricket match watch video here

Irfan Pathan With Cameraman: क्रिकेट या कोई भी खेल हर बढ़ते दिन के साथ और आधुनिक होता जा रहा है. एक वक्त था कि जब लोग सिर्फ रेडियो पर क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री सुना करते थे. फिर धीरे-धीरे क्रिकेट टीवी पर आना शुरू हुआ. शुरुआती दिनों में टीवी पर क्रिकेट देखना अच्छा अनुभव नहीं होता था. लेकिन धीरे-धीरे तकनीक में बदलाव हुआ और अब तो टीवी या मोबाइल पर क्रिकेट देखने के तमाम एंगल भी आ चुके हैं. टीवी पर अक्सर आपने कैमरा फैंस पर जूम होते देखा होगा. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दिखाया कि कैसे क्रिकेट में कैमरा जूम का कमाल होता है. 

इरफान पठान के जरिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह कैमरामैन से बात करते हुए नजर आए. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कमैरा के जूम का लाइव डेमो दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान कैमरामैन के पास जाते हैं और कहते हैं कि मुझे कैमरे के कमाल से सबसे ऊपर बैठे तीन फैंस को दिखाओ.

फिर कैमरामैन इरफान पठान की बात मानते हुए ऊपर बैठे फैंस पर जूम करता है. जूम होते ही स्टेडियम के दूसरे कोने में बैठे फैंस बिल्कुल क्लियर दिखने लगते हैं. फैंस इतनी दूर बैठे थे कि उन्हें आंखों से क्लियर नहीं देखा जा सकता था, लेकिन कैमरा ने गजब का काम किया. कैमरामैन पहले ‘जूम इन’ करता है, जिससे फैंस दिखने लगते हैं और फिर कैमरा मैन ‘जूम आउट’ करता है, जिससे फैंस दिखना बंद हो जाते हैं. 

फिर वीडियो में आगे कैमरामैन ने कहा, “अच्छा है किसी का घर नहीं है सामने.” इस वीडियो को कैप्शन देते हुए पठान ने लिखा, “यह वही कैमरामैन है जो फैंस को जूम करता रहता है. जूम को देखिए. यह शानदार है.” यहां देखें वीडियो…

 

ये भी पढ़ें…

David Warner PSL 2025: पाकिस्तानी टीम के लिए खेलेंगे डेविड वॉर्नर, कराची किंग्स ने स्क्वॉड में किया शामिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button