उत्तर प्रदेशभारत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दान से मिलता है सबसे बड़ा पुण्य, आप भी ऐसे कर सकते हैं अन्नदान में सहयोग

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दान से मिलता है सबसे बड़ा पुण्य, आप भी ऐसे कर सकते हैं अन्नदान में सहयोग

प्रयागराज में 15 दिनों तक चलेगा महाकुंभ.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम (गंगा यमुना और सरस्वती) के तट पर 144 साल बाद लगने जा रहे महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है. इस बार का महाकुंभ भव्य, दिव्य होने के साथ-साथ काफी विशाल भी है. अगले 45 दिनों तक कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. हर कोई पुण्य पाने की चाह में संगम में स्नान और पूजा-पाठ करेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाकुंभ का असली मतलब स्नान, ध्यान और दान है.

इस बार महाकुंभ में स्नान, ध्यान और दान की मनोकामना लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब आ रहा है. कुंभ मेला क्षेत्र में संतों, महात्माओं के साथ श्रद्धालुओं भी काफी संख्या में दिखाई पड़ रहे हैं. पूरे मेले के दौरान करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने का अनुमान है. वहीं कुछ ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो कुंभ में स्नान और पूजा तो कर लेते हैं, लेकिन दान के बारे में अक्सर भूल जाते हैं या यूं कहें श्रद्धालुओं को पता ही नहीं होता कि महाकुंभ में कैसे सही तरीके से दान किया जा सकता है.

महाकुंभ में भक्त वत्सल के साथ ऐसे करें अन्नदान

ऐसी ही कई समस्याओं को देखते हुए भक्त वत्सल ने अन्नदान अभियान के जरिए महाकुंभ में एक लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प लिया है, ताकि कुंभ नगरी में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा न रह जाए. अगर आप भी महाकुंभ के दौरान किसी भूखे को खाना खिलाकर यानि अन्नदान करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं तो भक्त वत्सल के महाकुंभ अन्नदान अभियान के साथ जुड़ें.

आप कैसे भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं, नीचे आसान से स्टेप्स में समझाया गया है…

  • स्टेप 1- सबसे पहले भक्त वत्सल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhaktvatsal.com पर जाएं.
  • स्टेप 2- होम पेज पर दाई ओर टॉप पर महाकुंभ अन्नदान पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- आप भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान पेज पर पहुंच जाएंगे.
  • स्टेप 4- इसके बाद दाई तरफ महाकुंभ में अन्नदान कर पुण्य के सहभागी बनें सेक्शन में अपना नाम, ईमेल
  • आईडी, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें.
  • स्टेप 5- अगले ऑप्शन में चुनें कि आप कितनी थाली का सहयोग देना चाहते हैं.
  • स्टेप 6- इसके बाद ‘PAY NOW’ पर क्लिक करके पेमेंट करें.
  • स्टेप 7- इस तरह आप हमारे अन्नदान अभियान में जुड़ जाएंगे. आपका नाम ‘पुण्य कार्य में सहभागी’ वाले सेक्शन में फ्लैश होगा.

नोट- आप www.bhaktvatsal.com/mahakumbh-anna-daan पर क्लिक करके भी सीधे भक्त वत्सल महाकुंभ अन्नदान अभियान पेज पर पहुंच सकते हैं. आप नीचे दिए गए यूआर कोड को स्कैन करके पेज पर पहुंच सकते हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button