Dont expect any strict action against Rohit Sharma or Virat Kohli for non-performance in BGT latest sports news

Virat Kohli & Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे. वहीं, इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव के आसार नजर आने लगे थे. खासकर, ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ एक्शन तय है, लेकिन अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
‘बीसीसीआई का रूख विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रति बेहद नरम’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई का रूख विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रति बेहद नरम है. इन दोनों खिलाड़ियों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद गाज नहीं गिरेगी. बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार की समीक्षा जरूर होगी, लेकिन कोई सख्त फैसला नहीं लिया जाएगा. आप अपने कोच को सिर्फ इसीलिए नहीं हटा सकते कि एक सीरीज में आपके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और आपकी टीम हार गई. गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज में निश्चित तौर पर खेलेंगे.
वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में पूछा गया. इस बाबात बीसीसीआई के संबंधित सूत्र ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में ज्यादा बता नहीं सकता, लेकिन इतना कह सकता हूं कि इन दोनों खिलाड़ियों में खेल के प्रति समर्पण और भूख बनी हुई है. दोनों काफी परिपक्व खिलाड़ी हैं, मुझे भरोसा है कि दोनों भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. हालांकि, ये फैसला इन दोनों दिग्गजों पर है कि वो क्या करना चाहते हैं… वो जो भी फैसला लेंगे भारतीय क्रिकेट के हित में होगा.
ये भी पढ़ें-
CT 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी जानकारी