मनोरंजन

Yash birthday makers share Toxic first glimpse watch video Geetu Mohandas

Toxic First Glimpse: साउथ के स्टार यश के केजीएफ के लोग दीवाने हैं. उनकी केजीएफ के दोनों पार्ट हिट साबित हुए हैं. यश ने अपनी शानदार एक्टिंग से सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी पहचान बना ली है. वो एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. यश की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. अब उन्होंने अपने फैंस को बर्थडे पर एक खास तोहफा दिया है. जिसके बाद से उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.एक्टर ने अपने बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक की पहली झलक शेयर की है. यश का टॉक्सिक में लुक देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. 

यश ने हाल ही में टॉक्सिक का पोस्टर शेयर करके कहा था कि वो एक बड़ा सरप्राइज फैंस को देने वाले हैं. अब उन्होंने टॉक्सिक का टीजर शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है. टॉक्सिक का टीजर यश के बर्थडे पर रिलीज कर दिया है. उनका लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.

ऐसा है लुक
यश वीडियो में व्हाइट कलर के सूट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके साथ हैट लगाई हुई है. वीडियो में वो सिगार पीते नजर आ रहे हैं. यश का ये लुक देखकर फैंस को हॉलीवुड की याद आ रही है. इस वीडियो को कुछ ही देर में लाखों लोग देख चुके हैं. 1 घंटे में इस टीजर को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

फैंस ने किए कमेंट
यश के इस लुक को देखने के बाद लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे रॉकिंग स्टार यश. एक ने लिखा- मॉन्स्टर वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा- भाई बॉक्स ऑफिस को हिला के रख देगी ये फिल्म. यश भाई जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा-टॉप क्लास ब्लॉकबस्टर मूवी. यश लाइक और व्यूज डिसर्व करता है. बता दें इस फिल्म की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: Farhan Akhtar Birthday Special: पहली शादी टूटी, दूसरी के बाद हनीमून की जगह थेरेपी लेने पहुंचा था एक्टर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button