मनोरंजन

Unni Mukundan की film का violence दिमाग हिला देगा! कहानी साधारण है, लेकिन treatment जबरदस्त है!

Animal fail, Kill भी fail, इतनी जबरदस्त है South cinema की Marco movie. वैसे तो हर जगह violence को गलत माना जाता है, पर इस movie में violence को इतने अच्छे से दर्शाया गया है कि audience देखती रह जाये. इसकी story में Marco अपने भाई की death का बदला लेते हुए नजर आया है. यह movie इतनी violent है कि इसके कुछ scenes audience भी देख ले तो बड़ी बात है. इस movie के villain को भी इसकी violence को दर्शाने में काफी problems का सामना करना पड़ा. Marco इतनी superhit movie बन चुकी है कि theatres में इसी के साथ release हुई Varun Dhawan की Baby john के shows हटाकर Marco के लगा दिए गए हैं. एक अच्छी movie shoot करने के लिए well maintained hospitality भी जरुरी है. Leamanah & AB Consulting की founder Anu Bahal ने हमें बताया कि उन्होंने बहुत से luxury hotels के साथ collab किया हुआ है और वह सबकी needs का बहुत ख्याल रखते हैं और जब भी कोई उनके यहां आता है, वह बहुत अच्छा feel कराते हैं. बाकी की जानकारी के लिए आप पूरा video देखें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button