Malaika Arora 2024 was full of challenges changes After breakup from Arjun Kapoor

Malaika Arora Post: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने रेस्टोरेंट खोला है. अब मलाइका ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि 2024 में उन्होंने काफी चैलेंजेस और चेंजेस देखें.
मलाइका अरोड़ा का कैसा रहा साल 2024?
मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा- ‘2024, तुमसे नफरत नहीं है, लेकिन तुम मुश्किल साल रहे हो. चैलेंजेस, चेंजेस और लर्निंग से भरे रहे. तुमने सिखाया कि जिंदगी एक झपके में बदल सकती है और खुद पर और ज्यादा भरोसा करना सिखाया. लेकिन सबसे ऊपर तुमने ये समझाया कि मेरी हेल्थ- चाहे फिजिकल, इमोशनल और मेंटल…सबकुछ बहुत मायने रखता है. ऐसी कई चीजें हैं जो मुझे अभी भी समझ में नहीं आ रही हैं. लेकिन मेरा विश्वास है कि समय के साथ मैं हर चीज के पीछे का कारण समझ जाऊंगी.’
बता दें कि साल 2024 में मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में दो बड़े चेंजेस हुए. एक तो मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ. उनका 6 साल का रिश्ता था. अर्जुन ने खुद बताया था कि वो अब सिंगल हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूटा था. सितंबर में मलाइका के पिता का निधन हो गया था.
इन शोज में दिखीं मलाइका अरोड़ा
वर्क फ्रंट की बात करें 2022 में मलाइका को मूविंग इन विद मलाइका में देखा गया था. इस शो में मलाइका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिखाया था. उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी भी की थी. इसके अलावा उन्हें फेबुलस लाइव्स विद बॉलीवुड वाइव्स में गेस्ट के तौर पर देखा गया था. उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर को जज भी किया था. मलाइका की डांसिंग और जजिंग को बहुत पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Squid Game 3: स्क्विड गेम के फाइनल सीजन का है फैंस को बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी आखिरी बार वापसी