baby john day 4 box office collection varun Dhawan film struggle to cross 25 crore mark

Baby John Box Office Collection Day 4: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बेबी जॉन का हाल अच्छा नहीं है. 4 दिनों में भी फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.
चार दिनों में बेबी जॉन ने की इतनी कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन 4.25 करोड़ के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 23.90 करोड़ है.
बेबी जॉन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त कमी आई थी. दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन फिल्म ने 3.65 करोड़ की कमाई की.
फिल्म में ये हैं लीड एक्ट्रेसेस
इस फिल्म को Kalees ने डायरेक्ट किया और एटली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम रोल में हैं. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बेबी जॉन की खराब परफॉर्मेंस की वजह से इसके कई शोज को मलयालम एक्शन फिल्म Marco से रिप्लेस कर दिया गया है. Marco में Unni Mukundan लीड रोल में हैं.
इस फिल्म का रीमेक है बेबी जॉन
बेबी जॉन में वरुण धवन IPS सत्य वर्मा के रोल में हैं. ये फिल्म एटली की 2016 में आई फिल्म Theri का रीमेक है. Theri में विजय, समांथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन अहम रोल में थे. इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म हिट हुई थी.