उत्तर प्रदेशभारत

UP में मौसम ने बदला रंग, लखनऊ-वाराणसी में बारिश, जानें आगरा और मथुरा के मौसम का हाल?

UP में मौसम ने बदला रंग, लखनऊ-वाराणसी में बारिश, जानें आगरा और मथुरा के मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने जारी किया यूपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)

पहाड़ों में हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को भयंकर बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर ओले भी पड़े थे. शुक्रवार से शुरू हुई बारिश आज शनिवार को भी लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन भर यूपी के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होती रहेगी.

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बारिश और ओलों के कारण ठंड के साथ गलन भी बढ़ गई है. यूपी में ठंड का यह आलम है कि लोगों ने अपने घरों से निकला बंद कर दिया है. साथ ही कुछ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन भर पश्चिम उत्तर प्रदेश मे रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

कहां होगी आज बारिश?

मौसम विभाग ने लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज यानी शनिवार को झमाझम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, मथुरा, आगरा, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके अलावा सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रामपुर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.

सहारनपुर के स्कूलों में की गई छुट्टी

इससे पहले शुक्रवार को नोएडा, मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद में जबरदस्त बारिश हुई थी. साथ ही कुछ इलाकों में मोटे-मोटे ओले भी पड़े थे.इसके बाद से ही मौसम बहुत ठंडा हो गया है. सहारनपुर में बीते दिनों हुई भीषण बारिश के बाद जिला प्रशासन ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों के छुट्टी की घोषणा कर दी है. लगातार हो रही बारिश के बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी ठंड के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी. हालांकि, मौसम विभाग का ये भी दावा है की कल 29 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और स्थिति सामान्य रहेगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button