खेल

Babar Azam imitates Indian pacer Mohammed Siraj by with flipping stump bails in PAK vs SA 1st Test Day 2 Watch

Babar Azam Imitates Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के जरिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आमज की टेस्ट टीम में वापसी हुई. वहीं इस मुकाबले में बाबर ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नकल उतारते हुए स्टंप से छेड़छाड़ कर दी. 

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान स्टंप की बेल्स यानी गिल्लियों से छेड़छाड़ की थी. सिराज ने गिल्लियां इधर से उधर कर दी थीं. अब बाबर आजम भी यही करते हुए नजर आए. 

मुकाबले के दूसरे दिन बाबर ने उतारी सिराज की नकल

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बाबर आजम ने स्टंप की गिल्लियों से छेड़छाड़ की. गेंदबाज या फील्डिंग टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करते हैं. हालांकि बाबर को इस मूव से ज्यादा फायदा हासिल नहीं हुआ. बताते चलें कि सिराज की नकल उतारने वाले बाबर आजम बैटिंग में पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए. पहली पारी में बाबर सिर्फ 04 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

अफ्रीका के खिलाफ कमजोर पड़ा पाकिस्तान

अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट का दूसरा दिन चल रहा है. दूसरे दिन मेजबान अफ्रीका मजबूत स्थिति में दिखाई दी. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान सिर्फ 211 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए कामरान गुलाम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन स्कोर किए. इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी अफ्रीका ने लीड हासिल कर ली है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर ने भारत की वापसी पर जताया भरोसा, ड्रेसिंग रूम का बताया माहौल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button