खेल

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS Melbourne Test Rohit Sharma Form Against Australia Flop Rohit sharma last 10 innings test runs

Rohit Sharma Form in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बेहद खास चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल तीन मैचों के बाद भी 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार फॉर्म की तलाश में हैं. अपनी फॉर्म को पाने की कोशिश में रोहित ने मेलबर्न टेस्ट में अपने बैटिंग ऑर्डर के साथ प्रयोग भी किया, लेकिन कुछ काम नहीं आया. बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग करने आए रोहित सिर्फ तीन रन ही बना सके. 

मेलबर्न टेस्ट में भी नहीं लौटी रोहित की फॉर्म
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आ रहे थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे. लेकिन रोहित के साथ भी वही पुरानी कहानी दोहराई गई.

1.6 ओवर में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा के खिलाफ मिड ऑन पर स्पिन की गई शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी. रोहित इसे ऑन साइड में पुल करने की कोशिश कर रहे थे, बॉल हवा में उछल गई और आसान कैच हो गया. स्कॉट बोलैंड ने रोहित का यह कैच लपका. मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने सिर्फ 5 बॉल खेलीं और 3 रन बनाकर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए रोहित
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी तक 4 पारियां खेली हैं. इन चारों पारियों में उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए हैं. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वे 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में वे 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वे 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

14 टेस्ट पारियों में रोहित के रन

  • भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट: 6, 5
  • भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: 23, 8
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट: 2, 52
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: 0, 8
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट: 18, 11
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: 3, 6
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: 10
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट: 3

यह भी पढ़ें:
19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का गुरूर, 4483 गेंद और 1112 दिनों बाद टूटा महारिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button